BJP में शामिल होने के बाद गांव पहुंचे मनप्रीत बादल, कही ये बात
punjabkesari.in Saturday, Jan 21, 2023 - 02:30 PM (IST)

मलोट (जुनेजा) : अकाली दल से राजनीति शुरू करने वाले मनप्रीत सिंह बादल अब भगवा रंग में रंग अपने गांव बादल पहुंचे, जहां उनके समर्थकों ने अपने नेता का स्वागत किया। इस मौके पर लंबी मलोट के कुछ चुनिंदा साथियों के बाद बठिंडा नगर निगम के मेयर व पार्षद भी मौजूद रहे। मनप्रीत के करीबी सूत्रों का दावा है कि मनप्रीत बादल का समर्थन करने वाले मेयर रमन गोयल के पति संदीप गोयल के अलावा आधा दर्जन से अधिक पार्षद मौजूद थे।
गौरतलब है कि बठिंडा निगम के कुल 50 पार्षदों में से 42 कांग्रेस पार्टी के सदस्य हैं, जिनमें बड़ी संख्या में मनप्रीत के समर्थक बताए जा रहे हैं, लेकिन पहुंचने वाले करीब डेढ़ दर्जन ही थे। जानकारी के अनुसार भाजपा के राष्ट्रीय नेता गजेंद्र सिंह शेखावत अगले कुछ दिनों में बठिंडा पहुंच रहे हैं, जिसकी तैयारी को लेकर मनप्रीत बादल का अगले 2-3 दिनों में फिर से गांव पहुंचने का कार्यक्रम है, जहां वह लंबी, गिद्दड़बाहा व अन्य विधानसभा क्षेत्रों से अपने समर्थकों के साथ मीटिंग करेंगे। राजनीतिक गलियारों में यह समझा जा रहा है कि मनप्रीत के भाजपा में शामिल होने से एक बार फिर कांग्रेस के अलावा अकाली दल को बड़ा नुकसान हो सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here