मकसूदां ब्लास्टःग्रेनेड मुहैया करवाने वाला गिरफ्तार,जाकिर मूसा ने ही भिजवाया था बारूद

punjabkesari.in Thursday, Mar 07, 2019 - 08:28 AM (IST)

जालंधर(स.ह.): मकसूदां थाने में फैंके गए ग्रेनेड को मुहैया करवाने वाले आतंकी को एन.आई.ए. की टीम ने जे. एंड के. से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आतंकी ने कबूला कि थाने में ग्रेनेड हमला करने के लिए आका जाकिर मूसा ने ही ग्रेनेड पहुंचाने के लिए कहा था। 

PunjabKesari

एन.आई.ए. की टीम ने अंसार गजवत-उल-हिंद के आतंकी मकसूदां थाना बम कांड में मुख्य आरोपी आमिर नजीर को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ शुरू कर दी है। आमिर नजीर की जालंधर पुलिस को भी तलाश थी। सूत्रों की मानें तो पुलवामा के रहने वाले नजीर ने ही 4 ग्रेनेड जाकिर मूसा के कहने पर जालंधर भेजे थे। जल्द ही आतंकी नजीर को जालंधर पुलिस पूछताछ के लिए ला सकती है। 

PunjabKesari

सिर्फ ग्रेनेड पहुंचाने का सौंपा था काम
पूछताछ में आतंकी नजीर ने बताया कि खूंखार आतंकी जाकिर मूसा ने उसे कुछ लोगों को ग्रेनेड पहुंचाने का काम दिया था। उसने जालंधर में पहुंचकर फाजिल व शाहिद समेत अन्य को ग्रेनेड सौंपे। फाजिल बशीर व शाहिद कयूम निवासी अवंतीपुरा को पुलिस अरैस्ट कर चुकी है। इस केस में शामिल कुछ आतंकियों को सेना मौत के घाट भी उतार चुकी है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News