लॉकडाउन के बाद पहली बार रविवार को खुले बाजार, फिर दिखी रौनक
punjabkesari.in Monday, Oct 05, 2020 - 12:50 PM (IST)

लुधियाना(ऋषि): कोरोना के चलते 22 मार्च को लॉकडाउन होने के 6 महीने बाद सरकार की तरफ से हरी झंडी दिए जाने पर आज पहली बार रविवार को बाजार खोले गए जिसके बाद लुधियानवी सड़कों पर घूमते नजर आए।
‘पंजाब केसरी’ की टीम ने जब शहर का दौरा किया तो घुमार मंडी, दंडी स्वामी रोड, किप्स मार्कीट सहित कई इलाके में पहले की तरह लोग शाम के समय घूमकर स्ट्रीट फूड खाते नजर आए, जबकि जवाहर नगर कैंप, चौड़ा बाजार में शाम के समय दुकानें तो खुली हुई थी लेकिन ग्राहक नजर नहीं आए। हालांकि दिन के समय पहले की तरह बाजारों में रौनक लौट आई और लोगों की बाजारों में भीड़ थी।