समाज की घटिया मानसिकता का शिकार हुई शादीशुदा! आग लगाकर की जीवन लीला समाप्त

punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2024 - 06:45 PM (IST)

धुरी- अक्सर ऐसे मामले सामने आते रहते हैं, जहां कोई न कोई अपनी जिंदगी खत्म कर लेता है। ऐसी एक शोक भरी खबर पंजाब के संगरूर से सामेन आई है। अंजना नामक एक विवाहित महिला द्वारा अपने ससुराल परिवार से प्रताड़ित होकर अपनी जीवन लीला समाप्त करली। 

घटना की पुष्टि करते हुए थाना सिटी धुरी के प्रमुख सौरव सभरवाल ने बताया कि आज दोपहर को एक महिला अंजना पत्नी जिनेस मित्तल ने जनता नगर स्थित अपने ससुराल परिवार से परेशान होकर खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली।उन्होंने बताया कि करीब 12 साल पहले मृतक महिला की शादी जिनेस मित्तल से हुई थी और उनकी दो बेटियां हैं। लड़का न होने के कारण ससुराल वाले मृतिका को प्रताड़ित करते थे।

उन्होंने बताया कि मृतक अंजना के भतीजे रमन गोयल के बयानों पर मृतिका के पति जिनेश मित्तल, सास शिक्षा रानी और जेठ रोहित मित्तल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News