शहीद कुलविन्दर सिंह के घर पहुंचे रणजीत बावा, की मदद

punjabkesari.in Tuesday, Feb 19, 2019 - 04:38 PM (IST)

नूरपुर बेदीः पंजाबी गायक और अदाकार रणजीत बावा ने गांव रौली में पहुंच कर शहीद कुलविन्द्र सिंह के अभिभावकों के साथ दुख सांझा किया। इस दौरान शहीद कुलविन्दर सिंह के पिता दर्शन सिंह के साथ रणजीत बावा ने मुलाकात करके उन्हें 2.50 लाख की मदद का चैक भी दिया।
PunjabKesari
रणजीत बावा ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें सांझा करते हुए लिखा कि आज भाई के घर जाकर आया हूं। बहुुत बड़ा दुख है बापू जी पर सारे परिवार के लिए, जो कि बांटा नहीं जा सकता। अपनी तरफ से बापू जी को 2.50 लाख रुपए का चैक देकर आया हूं और शहीद कुलविंद् सिंह को सलाम करते हुए बापू जी का कहना था कि वह मेरा सिर गर्व से ऊपर कर गया और हमारा सबका भी।
PunjabKesari
वहीं बावा ने शहीद के पिता दर्शन सिंह और माता अमरजीत कौर को हौसला देते हुए कहा कि उनके पुत्र ने देश के लिए जान दी है और वह सदैव अमर रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News