नकाबपोश लुटेरों ने मचाया आतंक, अष्टाम फरोश से उड़ाया लाखों का माल

punjabkesari.in Monday, Jun 05, 2023 - 09:41 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार) : फिरोजपुर छावनी में डीएवी कॉलेज के पास आज शाम करीब 6 बजे तीन नकाबपोश मोटरसाइकिल सवार लुटेरे एक स्टांप फरोश से उसका केस वाला बैग छीन कर फरार हो गए। बैग में लाखों रुपए, लैपटॉप, हजारों रूपए के अष्टाम और कोर्ट स्टांप्स आदि थी। घटना का पता चलते ही डीएसपी सुरेंद्र बंसल और थाना फिरोजपुर कैंट की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।

लूट का शिकार हुए 42 वर्षीय पीड़ित विकास बांसल ने बताया कि वह 6 बजे तहसील से वापिस बस्ती टैंकावाली अपने घर की तरफ जा रहा था और जैसे ही वह डीएवी कॉलेज के पास पहुंचा तो पीछे से आए तीन हथियारबंद युवक, जिन्होंने मुंह लपेटे हुए थे, ने गलत साइड से आकर उसके स्कूटर में जोर से टक्कर दे मारी और जब वह पीछे देखने लगा तो एक लुटेरे ने उसकी एक्टिवा के आगे टंगे बैग पर झपटा मारा और मौके से फरार हो गए। बैग में करीब 3 लाख की नगदी, एक लैपटाप, 2 रजिस्टर, 36 हजार के अष्टाम पेपर, 10 हजार की रैवन्यू टिकट और 4 हजार की रसीदी टिकटे थी।
 घटना के बाद उसने शोर भी मचाया और पुलिस को सूचित किया। 
वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News

Recommended News