पंजाब में जोरदार धमाका, मंजर देख दहले लोग
punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 05:36 PM (IST)
लुधियाना (खुराना) : महानगर के बाबा थान सिंह चौक के नजदीक पड़ते एक जिम के बाहर लगे बिजली के मीटर में जोरदार धमाका होने के कारण दो लोग बुरी तरह से गंभीर घायल हो गए हैं जिनमें से गंभीर रूप से झुलसे इलेक्ट्रीशियन को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जबकि जिम ट्रेनर को डॉक्टरो द्वारा उपचार करने के बाद छुट्टी दे दी गई है।
जानकारी के मुताबिक जिम के बाहर लगे बिजली के मीटर से धुआं निकलता देख जिम ट्रेनर एवं अन्य दुकानदारों द्वारा बिजली का मीटर चेक करने के लिए प्राइवेट इलेक्ट्रीशियन को बुलाया गया। इस दौरान जैसे ही इलेक्ट्रीशियन द्वारा मीटर चेक किया जा रहा था तो बिजली के मीटर में हुए जोरदार धमाके के मौके पर मौजूद जिम ट्रेनर एवं इलेक्ट्रिशियन हादसे की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान इलेक्ट्रिशियन का चेहरा बुरी तरह से झुलस गया है और जिम ट्रेनर भी घायल हो गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here