बैंकों से गाड़ियां लोन पर लेकर गिरवी रख कर फ्रॉड करने का मामला, मास्टर माइंड गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Jan 06, 2023 - 12:43 PM (IST)

जालंधर: सी.आई.ए. स्टाफ 1 ने बैंकों से जाली दस्तावेजों पर नई गाड़ियां लोन पर लेकर सस्ते दाम में गिरवी रख कर फ्रॉड करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करके मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह कई नई गाड़ियों को गिरवी रख कर लाखों रुपए ठग चुका है और बैंक वालों को एक किस्त तक नहीं दी जाती थी। गिरोह के अन्य 2 सदस्यों की भी तलाश की जा रही है। पुलिस जल्द ही प्रैस कॉन्फ्रैंस करके इस गिरोह के बारे खुलासा करेगी।
सूत्रों की माने तो यह गिरोह काफी समय से एक्टिव था। जाली दस्तावेजों पर बैंक खाते खुलवा कर अलग-अलग बैंको से वह जाली दस्तावेज तैयार करवा कर कारें, एक्टिवा और बाइक्स लोन पर ले लेते थे। एक-दो दिनों में ही वह जालंधर समेत आसपास के इलाकों में खुद की मजबूरी बता कर फाइनैंसर के पास गाड़ियां गिरवी रख देते थे। फाइनैंसर भी वाहनों के दस्तावेज आदि नहीं लेते थे और गिरोह को 2 से 3 लाख रुपए देकर कारें व 20 से 25 हजार देकर एक्टिवा, बाइक्स रख लेते थे व वापस लेने नहीं आते थे। धीरे-धीरे करके जब बैंको व फाइनांस कपनियों को कुछ वाहनों की पहली किस्त ही नहीं आई तो उक्त फाइलों की जांच की गई। बैंक व फाइनांस कंपनियों ने उन सभी के घरों पर विजिट की जिसके बाद पता लगा कि उक्त लोगों ने ऐसा कोई लोन ही नहीं लिया तो मामला पुलिस तक पहुंच गया।
सी.आई.ए. स्टाफ के इंचार्ज अशोक कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम ने गंभीरता से जांच की तो पता लगा कि दीपक नाम का व्यक्ति सैम व अन्य लोगों के साथ मिल कर गिरोह चला रहा है। पुलिस ने ट्रैप लगा कर दीपक को उठा लिया। पूछताछ में सैम व अन्यों के नाम भी सामने आए तो सी.आई.ए. स्टाफ ने उनके घरों में रेड की लेकिन वह फरार हो चुके थे। पुलिस ने दीपक की निशानदेही पर 2 गाडियां और करीब 7 दो पहिया नए वाहन बरामद कर लिए है। बताया जा रहा है कि इस गिरोह में बैंक और फाइनांस कंपनियों के कुछ मुलाजिम भी मिले हुए हो सकते हैं, जिसको लेकर दीपक से पूछताछ की जा रही है। सूत्रों की माने तो गिरोह से और भी वाहन बरामद करने है जो अलग-अलग फाइनैंसरों के पास खड़े हुए है। इसके अलावा उक्त गिरोह के लिए जाली दस्तावेज बनाने के लिए कौन-कौन काम करता था यह भी जांच की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here