Maa Chintpurni में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, घर बैठे आप भी करें दर्शन देखें तस्वीरें..
punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2023 - 08:30 AM (IST)

पंजाब डेस्क: धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में चल रहे सावन अष्टमी मेलों के चलते रविवार को दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। मेले में मंदिर न्यास ने धूप से बचने के लिए टैंट नहीं लगाए थे, जिस कारण श्रद्धालुओं को कड़कती धूप में खड़े रहकर घंटों बाद दर्शन करने पर मजबूर होना पड़ा। बरसात का मौसम होने के कारण इतनी ज्यादा उमस थी कि श्रद्धालुओं के पसीने छूट रहे थे।
शनिवार देर शाम से ही चिंतपूर्णी में दर्शन करने के लिए लंबी कतारें लग गई थीं। रातभर श्रद्धालु लाइनों में दर्शन करने के लिए जाते रहे। रविवार सुबह डबल लाइन मोगा धर्मशाला तक पहुंच चुकी थी। शनिवार देर शाम के बाद रविवार तक 50,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने मां चिंतपूर्णी के दरबार में पूजा-अर्चना की।
सहायक मेला अधिकारी विवेक महाजन पिछले 4 दिनों से मेला क्षेत्र में व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए जुटे हुए हैं। जब भी उन्हें कोई शिकायत मिलती है तो तुरंत निपटारे के लिए सख्त आदेश जारी कर देते हैं। उन्होंने कहा कि लिफ्ट को पेड करने के बाद मंदिर न्यास को 4 दिनों में 6 लाख रुपए से अधिक राशि प्राप्त हुई है।