Action में Ludhiana की मेयर, जारी कर दिए ये Order

punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 10:28 AM (IST)

 लुधियाना(हितेश): अब नगर निगम दफ्तर  से गायब रहने वाले कर्मचारियों पर सख्ती बढ़ गई है। मेयर इन्द्रजीत कौर द्वारा नगर निगम ऑफिस में मुलाजिमों के सुबह समय पर पहुंचने और दिनभर मौजूद रहना यकीनी बनाने के लिए लगातार 2 दिन चैकिंग करने के बाद ड्यूटी से गायब रहने वाले सफाई कर्मियों पर सख्ती बढ़ाने का फैसला किया गया है।

इस संबंध में हरी झंडी उनके द्वारा सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के मुद्दे पर बुलाई गई मीटिंग के दौरान चारों जोनों के सैनेटरी इंस्पैक्टरों को दे दी गई है। मेयर ने कहा कि सड़कों, गलियों, पब्लिक प्लेस, मार्कीट आदि में कूड़े के ढेर नजर नहीं आने चाहिएं और अच्छे तरीके से सफाई होनी चाहिए जिसके लिए सफाई कर्मियों की जिम्मेदारी फिक्स की जाए और ड्यूटी से गायब रहने वाले सफाई कर्मियों पर सख्ती बरतने की जरूरत है। जहां तक सफाई कर्मियों की हाज़िरी चैक करने की प्रक्रिया है, उसके लिए आई.डी. कार्ड जारी करने का फैसला किया गया है ताकि फर्जीवाड़ा न हो।

ये हैं हालात
सफाई कर्मियों के ड्यूटी से गायब रहने के हालात ये हैं कि उनकी रिकार्ड में हाज़िरी लगाकर सैलरी दी जा रही है या फिर किसी मुलाजिम की जगह कोई और काम कर रहा है।  इसी तरह मुलाजिमों के दोनों शिफ्टों में ड्यूटी पर न आने की शिकायत मिल रही है जिसकी पुष्टि विजीलैंस द्वारा हाल ही में एक नंबरदार को सफाई कर्मी से ड्यूटी पर न आने के बावजूद हाजिरी लगाने के बदले में रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार करने से हो गई है। इस पैसे का हिस्सा सैनेटरी इंस्पैक्टर से लेकर ऊपर तक जा रहा है लेकिन हर बार उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय मामले को दबा लिया जाता है।

खुले में कूड़ा फैंकने या जलाने वालों के चालान काटने की मुहिम होगी तेज
मेयर ने खुले में कूड़ा फैंकने या जलाने वालों के चालान काटने की मुहिम तेज करने के निर्देश दिए गए हैं जिसके लिए बुड्ढे नाले के किनारे भी रैगुलर पैट्रोलिंग की जाएगी। हालांकि मुलाजिमों द्वारा इस तरह की ड्राइव के दौरान विरोध व सियासी दबाव होने का हवाला दिया गया जिस पर मेयर ने कहा कि अगर लुधियाना को सफाई व्यवस्था के मामले में नंबर वन बनाना है तो कार्रवाई करनी जरूरी है लेकिन चालान काटने से पहले उन्होंने लोगों को जागरूक करने और पार्षदों का सहयोग लेने की बात कही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News