मीट व शराब की दुकानों को लेकर जारी हो गए नए फरमान! जानें क्या है निर्देश
punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 09:42 PM (IST)

अमृतसर (नीरज, टोडरमल): ए.डी.सी. (ज) रोहित गुप्ता ने भगवान वाल्मीकि जी के प्रकाशोत्सव पर शोभा यात्रा 6 अक्तूबर वाले दिन यात्रा मार्ग में 100 मीटर के आस-पास मीट, अंडा व शराब की दुकानें बंद करने के आदेश जारी किए हैं।
गुप्ता ने बताया कि भगवान वालमीकि जी का प्रकाशोत्सव देश विदेश में पूरी श्रद्धा व धूमधाम के साथ मनाया जाता है। देश विदेश से संगत श्री वालमीकि तीर्थ स्थल में नतमस्तक होकर आशीर्वाद प्राप्त करती है। भगवान वाल्मीकि तीर्थ एक्शन कमेटी ने अमृतसर जिला प्रशासन से 6 और 7 अक्तूबर को भगवान वाल्मीकि प्रकटोत्सव के पावन अवसर पर जिले में सभी शराब और मांस की दुकानों को पूरी तरह बंद रखने के जिला प्रशासन के आदेश को स्वागत किया।
बता दें कि इस संबंध में कमेटी के मुख्य कानूनी सलाहकार, एडवोकेट नरेश गिल ने डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी को पत्र लिखाकर इस संबंध में सख्त निर्देश जारी करने का अनुरोध किया था। उन्होंने बताया कि 6 अक्तूबर को भगवान वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और समुदाय के लोग शामिल होंगे। इसके अगले दिन 7 अक्तूबर को मुख्य प्रकट दिवस समारोह मनाया जाएगा। इन धार्मिक आयोजनों की पवित्रता बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना या व्यवधान से बचने के लिए शराब और मांस की बिक्री पर पूर्ण रोक लगाना आवश्यक थी।