Farmer Protest: पंजाब बंद को लेकर होने जा रही अहम बैठक
punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 01:03 PM (IST)
पंजाब डेस्क : किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का आज 30वां दिन है। उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है और उनका वजन काफी कम हो गया है। वह एम.एस.पी. की कानूनी गारंटी सहित अन्य 13 मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। डल्लेवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक और पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में कहा है कि MSP गारंटी कानून बनाएं जाएं।
वहीं किसान नेताओं का कहना है कि उत्तर प्रदेश की खाप पंचायतें भी किसान आंदोलन के समर्थन में आ गई हैं। खबर मिली है कि AAP प्रमुख अमन अरोड़ा आज दोपहर को डल्लेवाल से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही पंजाब बंद को लेकर विभिन्न जत्थेबंदियों के नेता कल होने वाली मीटिंग में हिस्सा लेंगे। इस दौरान बंद को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here