माइनिंग विभाग ने पंचायती जमीन पर लगाया जुर्माना, किसान जत्थेबंदियों ने दी सख्त चेतावनी

punjabkesari.in Sunday, Sep 11, 2022 - 04:03 PM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी, रवि) : माइनिंग विभाग द्वारा पंचायत की सांझी भूमि पर जुर्माना लगाने के विरोध में किसान यूनियन कादियां व अन्य किसान संगठनों ने डी.सी. बरनाला को मांग पत्र दिया। इस संबंध में बोलते हुए किसान यूनियन के कादियां अध्यक्ष जगसीर सिंह सीरा ने कहा कि उनके गांव छिनिवाल में 49 एकड़ जमीन मुस्तरका जीमन है जिसे 3 पत्तियां की कमेटियं ठेके की आमदन को गांव के विकास कार्यों के लिए खर्च करती हैं।  जमीन का ज्यादातर  हिस्सा  बंजर हैं  और वाहनों से 3-3 फीट ऊपर है। इस बंजर जमीन को उपजाऊ करने के लिए पिछले समय दौरान सरकार के नोटीफिकेशन मुताबिक 3 फुट अधिक रेत उठा कर गांव के विकास के लिए लाई गई परंतु गांव में पार्टीबाजी के चलते कुछ व्यक्तियों इस संबंधी दर्खास्त दे दी। 

माइनिंग विभाग द्वारा साधु सिंह, सुखविंदर सिंह, हरदेव सिंह, बलविंदर सिंह को बिना पक्ष जानें 2 लाख 26 हजार 392 रुपए का जुर्माना लगा दिया। उनकी मांग है कि तुरंत अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर जांच की जाए कि माइनिंग की गई है या नहीं।  जब माइनिंग की ही नहीं तो जुर्मन क्यों लगाया गया है। अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो लुधियाना-बठिंडा की मुख्य सड़क को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया जाएगा। इस अवसर पर अवतार सिंह नंबरदार, गुरजंट सिंह, बलवंत सिंह, जगसीर सिंह आदि भी उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News