NRI''S के मसलों को निपटाने के लिए मंत्री धालीवाल ने दिया बड़ा बयान

punjabkesari.in Saturday, Dec 17, 2022 - 10:57 AM (IST)

जालंधर (धवन): पंजाब के एन.आर.आई. मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने आज मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में शुरू किए एन.आर.आई. पंजाबियों के साथ मिलनी कार्यक्रम का जालंधर से शुभारंभ करते हुए कहा कि एन.आर.आई. पंजाबियों की सुविधा के लिए पंजाब सरकार द्वारा विशेष नीति लाई जा रही है जो उनके मसलों के हल के साथ-साथ पंजाब के सर्वपक्षीय विकास को प्रोत्साहित करेगी।

कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि पंजाब सरकार आप्रवासी पंजाबियों के मसलों को पूरी गंभीरता से ले रही है और उनके हल के प्रति वचनबद्ध है। एन.आर.आई. पंजाबियों के साथ मिलनी कार्यक्रम एक नया मील पत्थर साबित होगा। पंजाब सरकार समय-समय पर एन.आर.आई. पंजाबियों के साथ सलाह-मशविरा करके विदेशों में उनके आने वाली वीजा संबंधी समस्याओं का हल करवाने के लिए केंद्र सरकार से बातचीत करेगी।  एन.आर.आई. पंजाबियों द्वारा गांवों तथा शहरों के विकास में पाए जा रहे योगदान की चर्चा करते हुए धालीवाल ने कहा कि पंजाब सरकार आप्रवासी पंजाबियों के सहयोग से राज्य में विकास की रफ्तार को और तेज करेगी। आप्रवासी पंजाबियों के अदालती केसों की सुनवाई में तेजी लाने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि वह जल्द ही मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात करके एन.आर.आइज को कानूनी सहायता उपलब्ध करवाने के लिए टीमें मुहैया करवाएंगे।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वार एन.आर.आइज के केसों के  लिए विशेष फास्ट ट्रैक अदालतें स्थापित करने में पूरी दिलचस्पी  ली जा रही है ताकि आप्रवासी पंजाबियों के मसले कम से कम  समय में निपटाए जा सकें। पंजाब से कनाडा को फ्लाइटें शुरू करने तथा ई-वीजा की सुविधा में आप्रवासी पंजाबियों को पेश आ रही समस्याओं बारे उन्होंने कहा कि वह जल्द ही यह मसला केंद्र सरकार के सामने उठाएंगे। आप्रवासी पंजाबियों के जिला स्तर पर मसलों की सुनवाई के लिए पंजाब सरकार द्वारा नोडल अधिकारी नियुक्त किए जा रहे हैं जो सिर्फ एन.आर.आई. पंजाबियों की शिकायतों का समय पर निपटारा करना यकीनी बनाएंगे। धालीवाल ने जालंधर, होशियारपुर, शहीद भगत सिंह नगर तथा कपूरथला से आए एन.आर.आइज की समस्याओं को सुनने के बाद अधिकारियों को उनका निपटारा करने के निर्देश दिए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News