बिना जानकारी समागम में पहुंचे मंत्री, कहा- मुझे स्कीम के बारे में नहीं पता

punjabkesari.in Friday, May 11, 2018 - 04:58 PM (IST)

होशियारपुर (अमरीक कुमार): पंजाब के शिक्षा मंत्री ओ.पी. सोनी आज होशियारपुर पहुंचे। जहां उन्होंने समर्पण स्कीम के शुरूआती समागम में शिरकत की परन्तु हैरानी तो तब हुई जब उनसे स्कीम बारे पूछा गया तो उन्होंने स्कीम बारे कोई भी जानकारी न होने की बात कह दी। 

 

दरअसल सरकारी स्कूलों का स्तर ऊंचा उठाने और पढ़ाई के लिए बढिय़ा माहौल मुहया करवाने के लिए होशियारपुर प्रशासन की ओर से सम्र्पण स्कीम की शुरुआत की गई है। इस स्कीम के अधीन दानी सज्जनों के सहयोग के साथ फंड एकत्रित करके सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढांचे को दरुसत करने के साथ-साथ अध्यापकों में भी स्कूलों के लिए योग्य कदम उठाए जाने की भावना पैदा की जाएगी। परन्तु हैरानी वाली बात है कि शिक्षा के साथ सम्बन्धित स्कीम के समागम में पहुंचे शिक्षा मंत्री ओ.पी. सोनी को इस बारे कोई जानकारी नहीं थी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News