शादी का झांसा देकर नाबालिगा को भगा ले गया, मामला दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Feb 02, 2021 - 10:30 AM (IST)

फाजिल्का (नागपाल): थाना खुई खेड़ा पुलिस ने शादी का झांसा देकर नाबालिगा को भगाने वाले दो आरोपियों पर केस दर्ज किया है। पुलिस को गांव कोयल खेड़ा वासी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी नाबालिग लड़की को शिंदर पाल उर्फ राजू वासी खखियां राजस्थान घर से ले गया है। जिस संबंधी जब उसके द्वारा अपने तौर पर तलाश की गई तो पता चला कि शिंदर पाल उसकी लड़की को बलविंदर सिंह वासी खखियां राजस्थान की शह पर शादी का झांसा देकर भगा कर ले गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Related News