मामूली विवाद ने लिया भयानक रूप, पंजाब में चली ताबड़तोड़ गोलियां

punjabkesari.in Tuesday, Mar 22, 2022 - 05:27 PM (IST)

गुरु का बाग (राकेश भट्टी): मजीठा थाना क्षेत्र के ग्राम अनैतपुरा में गुज्जरों और जमींदारों के बीच मारपीट के दौरान फायरिंग का मामला सामने आया है। फायरिंग में 2 गुज्जरों की मौत हो गई और दोनों पक्षों के 10 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इस घटना की जानकारी देते हुए गुज्जर समुदाय के मक्खनदीन ने बताया कि उनके बच्चे रेहड़ा लेकर चारा लेने जा रहे थे। दूसरी तरफ से जमींदार सड़क पर ट्रैक्टर-ट्राली ला रहे थे। इसी बीच रास्ता न देने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। झगड़ा लड़ाई तक बढ़ गया। इस दौरान जमींदार के लड़के अंग्रेज सिंह, सिमरन सिंह और बलजिंदर सिंह बिल्ला शामिल थे जिनके हाथो में पिस्तौल और 315 बोर की राइफलें थीं। उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

गोली लगने से गुज्जर सुरमदीन उर्फ ​​सूरमू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल अली के बेटे दहिया ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंचे मजीठा थाने के डी.एस.पी. रविंदरपाल सिंह और एस.एच.ओ. हरसनदीप सिंह स्थिति का जायजा लिया जा रहा। पुलिस ने विभिन्न लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News