मां बनने के बाद नाबालिगा की मौत के मामले में Police का बड़ा Action

punjabkesari.in Saturday, Sep 07, 2024 - 01:50 PM (IST)

लुधियाना(गौतम): मां बनने के बाद नाबालिगा की मौत के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना सदर के अधीन आती चौकी ललतों की तरफ से मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मरने वाली नाबालिगा के पिता के बयान पर रेप, पोक्सो एक्ट, शादी का झांसा देकर भगाने व गैर इरादतन हत्या करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान यूपी के रहने वाले विक्रम के रूप में की है। चौंकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर बलवीर सिंह ने बताया कि आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है और आरोपी को काबू करने के लिए उसके ठिकानों पर रेड की जा रही है। आरोपी को जल्द ही काबू कर लिया जाएगा। 

1 साल पहले किया था अपहरण 
पुलिस के अनुसार आरोपी विक्रम की नाबालिगा के परिवार के साथ रिश्तेदारी है । जिसके चलते वह अक्सर मेहरबान स्थित उनके घर आता जाता था। आरोपी लेबर का काम करता था। आरोपी ने करीब 1 साल पहले नाबालिगा को शादी का झांसा देकर उसका अपहरण कर लिया और उसे अपने गांव में ले जाकर शादी कर ली। फिर आरोपी दिल्ली आकर रहने लगा जबकि नाबालिगा के परिवार के लोग उनकी तलाश करते रहे। नाबालिगा के परिवार ने इस संबंध में थाना मेहरबान की पुलिस को शिकायत दी थी कि  उक्त आरोपी ने उनकी बेटी का अपहरण कर लिया है। इसी दौरान नाबालिगा प्रेगनैंट हो गई। 

अधिक  उम्र बता कर देता रहा झांसा 
इस दौरान आरोपी डाक्टरों को नाबालिगा के उम्र के बारे में झूठ बोलता रहा। आरोपी ने डाक्टरों को उसकी उम्र 21 साल बताई। आरोपी नाबालिगा को लेकर सोनीपत आ गया, जहां उसने 30 अगस्त को बेटे को जन्म दिया था। लेकिन उसके बाद नाबालिगा की हालत बिगड़ने लगी तो वह उसे लेकर पख्खोवाल रोड़ पर रहने वाली अपनी बहन के घर ले आया, जहां उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई । जब पुलिस को इस संबंध में शिकायत मिली तो पता चलते ही आरोपी मौके से फरार हो गया ।  पुलिस मामले को लेकर कार्रवाई कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News