लारैंस गैंग की राह पर बंबीहा गिरोह, इस खतरनाक Plan ने उड़ाए पंजाब पुलिस के होश

punjabkesari.in Saturday, Dec 31, 2022 - 09:32 AM (IST)

लुधियाना(पंकज): पंजाब में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर एक-दूसरे के कई साथियों की हत्याएं कर चुके लॉरैंस बिश्नोई और दविंद्र बंबीहा गैंग द्वारा अब अपनी गतिविधियों को जारी रखने के लिए पंजाब व हरियाणा सहित अन्य राज्यों के नाबालिग युवाओं की भर्ती करने की खबर ने पंजाब पुलिस को चिंता में डाल दिया है। दोनों गिरोहों के अधिकतर शूटर या तो पकड़े जा चुके हैं या फिर एनकाऊंटर में मारे जा चुके हैं। 

इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब चंडीगढ़ के सैक्टर-7 में स्थित एक नाइट क्लब के मालिक से 1 करोड़ की रंगदारी मांगने और उसे धमकाने के लिए 15 दिसम्बर को क्लब के बाहर फायरिंग करने के आरोप में पंजाब पुलिस के स्पैशल सैल की ओर से हरियाणा के सिरसा से जिन 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, उनमें से एक महज 13 वर्ष का है। पुलिस ने इनसे हथियार भी बरामद किए हैं। इतना ही नहीं, जांच में यह बात भी सामने आई है कि उक्त नाबालिग पर सिरसा में हुई एक हत्या में शामिल होने का भी आरोप है। 

पंजाब पुलिस के लिए उससे भी बड़ी परेशानी का कारण पूछताछ में उक्त आरोपी द्वारा किया गया खुलासा है जिसमें उसने बताया कि उनसे संबंधित गैंग ने हरियाणा में लगभग 60 किशोरों को न केवल अपने पास भर्ती किया हुआ है बल्कि उन्हें बाकायदा हथियार भी उपलब्ध करवाए हुए हैं जिन्हें वे ऊपर से मिलने वाले आदेश के बाद आगे पहुंचाने का काम कर रहे हैं। पहले बंबीहा गैंग लॉरैंस गैंग पर नाबालिग युवाओं को पैसों के लालच में अपराध की दुनिया में घसीटने के आरोप लगाता था लेकिन जब से पंजाब पुलिस द्वारा दिल्ली स्पैशल सैल सहित अन्य एजैंसियों के साथ मिलकर गैंगस्टरों के खिलाफ मुहिम छेड़ी गई है और जिसके परिणामस्वरूप कई नामी गैंगस्टर या तो मारे जा चुके हैं या फिर पकड़े जा चुके हैं, तब से कम आयु के युवाओं को इस दलदल में घसीटने का खेल शुरू हुआ है। असल में गैंगस्टरों को इस बात का भलीभांति पता है कि नाबालिग के लिए कानून बेहद संवेदनशील है और उनसे दूसरे अपराधियों के बराबर न तो सख्ती से पूछताछ की जा सकती है और न ही सजा का प्रावधान है। इसी का लाभ उठाने के लिए गैंगस्टरों द्वारा नाबालिग युवाओं को पैसों का लालच देकर आपराधिक वारदातें करवाई जा रही हैं जो बड़ी चिंता का विषय है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News