Live Show के दौरान शैरी मान के साथ स्टेज पर हुई ये शर्मनाक हरकत, वायरल हुआ वीडियो
punjabkesari.in Tuesday, Mar 01, 2022 - 10:59 AM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाबी सिंगर शैरी मान आए दिन किसी न किसी कारण सुर्खियों में रहते है। हाल ही में शैरी मान का यू. के. में शो था, जहां उनके साथ स्टेज पर बदतमीजी होती देखी गई।
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि शो दौरान शैरी पहले अपने प्रशंसकों के साथ तस्वीरें खिंचवाते हैं। इसी बीच कोई अज्ञात व्यक्ति उनके बाल खींच देता है। वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड शैरी को प्रशंसकों से दूर करते है, इतने में शैरी को मारने के लिए कोई व्यक्ति स्टेज पर आता है, जिसे गार्ड्स स्टेज से नीचे फैंक देते हैं। उक्त वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो के बाद शैरी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी सांझी की है, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘मैसेज के लिए आपका बहुत -बहुत धन्यवाद...मैं ठीक हूं और हमेशा ठीक रहूंगा। बस मेरा कभी फ़ोन न छीनना।’