सेल टैक्स के मोबाइल विंग ने पकड़ी 866 अंग्रेजी शराब की पेटियां

punjabkesari.in Saturday, Sep 08, 2018 - 06:21 PM (IST)

अमृतसर(इंद्रजीत बॉबी): सेल टैक्स विभाग के मोबाइल विंग ने एईटीसी एचएस बाजवा के नेतृत्व में गठित टीम ने तरनतारन क्षेत्र के अधीन पड़ते शाहबाजपुर क्षेत्र के एक गोदाम से 866 पेटियां अवैध शराब बरामद की गई हैं। बरामद की गई अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का की है।

जानकारी के अनुसार एईटीसी एचएस बाजवा को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव शाहबाजपुर के एक गोदाम में शराब की खेप पड़ी है। इस पर  बाजवा के नेतृत्व में लखबीर सिंह, जयसिमरन सिंह, सुशील कुमार  (सभी ईटीओ टीम से)त्रिलोक शर्मा, दिनेश कुमार, सीता अटवाल, राजीव मरवाहा, अमित व्यास(सभी इंस्पैक्टर) व सुरक्षा अधिकारी जगतार सिंह व पवन कुमार विशेष तौर पर शामिल थे, ने यह बरामदगी की है। बाजवा ने बताया कि जब्त की गई शराब की खेप को तरनतारन सर्कल के हवाले कर दिया है। इसके अलावा दूसरे अंग्रेजी ब्रांड जिनमें बैलेन्डर प्राइड 25 पेटी, आरसी 50 पेटी, रायल स्टैग 121 पेटी, मैकडावल 35पेटी,इंपीरियल ब्लू 129 पेटी व 506 पेटी गिन्नी जब्त की गई हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Recommended News

Related News