Punjab  : एक्साइज विभाग का Action, 700 पेटी मामले में 2 ग्रुप किए सीज़

punjabkesari.in Saturday, May 18, 2024 - 11:08 PM (IST)

लुधियाना (सेठी) : बीते दिनों एक्साइज विभाग व सी.आई.ए - 2 स्टाफ के जॉइंट आप्रेशन से 700 अंग्रेजी शराब पेटियां ज़ब्त की गई। उक्त मामले में एक्साइज विभाग ने आगे कार्रवाई करते हुए एक्शन लिया और दो ग्रुप सीज़ किए हैं, जिसमें एक हाजीपुर डिस्ट्रिक्ट होशियारपुर का ग्रुप 16 से 22 मई तक बंद किया गया और वहीं दूसरे ग्रुप को 2 दिनों के लिए बंद किया गया। यह कार्रवाई डिप्टी कमिश्नर एक्साइज पटियाला ज़ोन व डिप्टी कमिश्नर एक्साइज जालंधर ज़ोन के दिशानिर्देशों पर की गई। 

विभागीय अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रिकवर्ड शराब उक्त बंद किए जाने वाले ग्रुपों की बताई जा रही हैं, जिसके चलते एक्साइज अधिकारियों ने मौके से प्राप्त होलोग्राम को ट्रेस कर ग्रुप तक पहुंचे। अधिकारियों ने एक्शन लेते हुए पेनल्टी के साथ साथ दोनों ग्रुपों को निर्धारित सीमा के लिए बंद किया। बता दिया जाए कि सी आई ए स्टाफ -2 द्वारा मामले में एफआईआर दर्ज करवा दी है और फिलहाल ज़ब्त मॉल सी आई ए स्टाफ के पास ही है। जिक्रयोग है कि उक्त ग्रुप को बंद होने के कारण प्रति दिन करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ेगा। जिसमें एक्साइज लाइसेंस फीस सेल का नुकसान भी होगा। अधिकारियों ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News