एक्साइज विभाग की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में शराब की पेटियां बरामद, 1 गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2024 - 11:18 PM (IST)

लुधियाना  (सेठी) : एक्साइज विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 924 पेटियां बियर, 26 पेटियां व्हिस्की व 45 पेटियां आर.टी.डी और वाइन एक गोदाम से ज़ब्त की। यह कार्रवाई असिस्टेंट कमिश्नर एक्साइज ( लुधियाना ईस्ट रेंज) डॉ. शिवानी गुप्ता के दिशानिर्देशों पर की गई। 

जिक्रयोग बात है, कि एक्साइज विभाग पिछले लंबे समय से एक उक्त मामले पर काम कर रहा था, वहीं एक नाकाबंदी के दौरान अधिकारियों ने अपनी सफेद रंग की स्विफ्ट कार डी.एल 9 सी.ए.बी 4001 में 3 पेटियां (रॉयल चैलेंज) अवैध शराब की सप्लाई देने के लिए मेहरबान से गुर्जर कॉलोनी की तरफ जा रहे व्यक्ति को पकड़ा। उक्त कार चालक कवलदीप सिंह को अवैध शराब सहित गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने सोर्स पूछने पर उक्त व्यक्ति ने गोदाम के बारे में बताया, जिसके बाद अधिकारियों ने टीम सहित छापामारी कर भारी संख्या में शराब बरामद की। अधिकारियों ने इस दौरान आरोपी कवलदीप सिंह को गिरफ़्तार किया कर गाड़ी भी ज़ब्त की। अधिकारियों ने बताया कि मेहरबान पुलिस स्टेशन लुधियाना में धारा 61/1/14 के तहत एफआईआर दर्ज करवा दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News