लुधियाना में तेंदुए की दहशत, मौके पर पहुंचा जंगलात विभाग

punjabkesari.in Saturday, Sep 21, 2024 - 05:05 PM (IST)

लुधियाना (अशोक): आज लुधियाना के गांव पायल के नजदीक जरखड़ी लसाडा एरिया के पास एक तेंदुआ दिखाई देने की अफवाह फैल गई, जिसके बाद जंगलात के वन्य जीव विभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा जांच अधिकारी गुरविंदर सिंह ने कहा कि यह जानवर कैट फैमिली का है, जिसको बायोकैट नाम से जाना जाता है। लोगों द्वारा सूचना दी गई थी कि उन्होंने तेंदूए को देखा है, लेकिन तेंदुआ के पैरों के निशान नहीं मिले। गहन जांच में एक बिल्ली के पैरों के निशान पाए गए। लुधियाना जंगली जीव विभाग के रेंज अफसर नरिंदर सिंह ने बताया कि एक वीडियो लोगों की ओर से भेजी गई है, जिसमे तेंदुआ नहीं एक जंगली बिल्ली दिखाई दे रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News