एक्शन मोड में एक्साइज विभाग, लाइसेंसाधिकारियों को दिए ये सख्त निर्देश

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2024 - 11:13 AM (IST)

लुधियाना (सेठी): एक्साइज विभाग लुधियाना में एक विशेष बैठक एडिशनल चीफ सेक्रेटरी विकास प्रताप आई.ए.एस द्वारा दिए गए निर्देशों के संबंध में लाइसेंसधारियों के साथ की गई जिसका मुख्य उदेश्य जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए, निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान लुधियाना ईस्ट रेंज के अधिकारी अमित गोयल और अशोक कुमार ने तमाम लुधियाना के  लाइसेंसधारियों को डिरेक्शंस दी। इस दौरान अमित गोयल ने बताया कि सभी लाइसेंसधारियों को विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने और एक्साइज नियमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि यदि कोई भी लाइसेंसधारी कानून की उल्लंघना करते हुए पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

इसी कड़ी में अधिकारियों की टीमों द्वारा देर रात तक दोराहा , खन्ना , साहनेवाल , पायल सर्किल की चेकिंग की गई जिसमें एक्साइज अधिकारी अमित गोयल के साथ एक्साइज इंस्पेक्टर सतपाल सिंह, मेजर सिंह , नवदीप सिंह व एक्साइज पुलिस शामिल रही। इस दौरान अधिकारियों को निर्देशों के अनुसार बंद पड़ी इमारतों , ढाबों की जांच की। उन्होंने बताया कि आगे भी जांच ऐसे ही जारी रहेगी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News