Ludhiana : पुलिस को मिली कामयाबी, अवैध शराब सहित एक आरोपी काबू
punjabkesari.in Thursday, Sep 26, 2024 - 12:59 PM (IST)
लुधियाना (अनिल): थाना लाडोवाल की पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उक्त मामले बारे जानकारी देते हुए जांच अधिकारी थानेदार मेजर सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी गश्त के दौरान सतलुज दरिया रेलवे लाइन के पास मौजूद थी और इस दौरान सामने से एक व्यक्ति प्लास्टिक की कैनी लेकर आता हुआ दिखाई दिया। शक होने पर जब पुलिस ने उक्त व्यक्ति को काबू करके उक्त प्लास्टिक की कैनी की तलाशी ली तो उसमें 20 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके उसकी पहचान लखबीर सिंह पुत्र तेल राम वासी तलवंडी कला के रूप में की गई है। आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट अधीन मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here