मोबाइल विंग के अधिकारी रिव्यू मीटिंग में रहे व्यस्त, पासरों ने रेलवे स्टेशन से निकाले सैकड़ों नग

punjabkesari.in Wednesday, Apr 19, 2023 - 11:51 PM (IST)

लुधियाना (गौतम) :  बुधवार को मोबाइल विंग के अधिकारी अपनी रिव्यू मीटिंग में व्यस्त रहे तो मीटिंग के इस मौके का फायदा उठाते हुए शहर में बिना बिल के माल की गाडियां दौड़ती हुई अपने अपने ठिकानों पर पहुंच गई। जानकारी के अनुसार अकेले रेलवे स्टेशन पर ही कुछ पासरों ने बिना बिल के पहुंच करीब सैकड़ों नग निकाल कर उनको ठिकानों तक पहुंचा दिया। बाद दोहपर मीटिंग खत्म होने तक यह लोग अपने काम में जुटे रहे और जैसे ही मीटिंग खत्म होने का पता चला तो तुरंत सतर्क होते हुए काम बंद हो गया और अधिकारियों की लोकेशन लेने वाले करिंदों ने अपना रूख दफतर व अन्य स्थानों की तरफ कर लिया। ताकि अधिकारियों के निकलते ही उन्हें पता चल सके। विभाग की तरफ से बुधवार को सुबह करीब 10 बजे मीटिंग रखी गई थी जो कि करीब 3 बजे तक चली। अधिकारियों की इस व्यस्ता को देखते हुए पासरों की तरफ से मौके पर चौका लगाने की बात की। टैक्स चोरी रोकने के लिए विभाग की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे है और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। हाल ही में उनके विभाग के अधिकारियों की तरफ से काफी गाडियों को पकड़ कर टैक्स व जुर्माना वसूल किया गया है।   

सूत्रों के अनुसार इस मीटिंग के दौरान अधिकारियों ने टैक्स चोरी रोकने को लेकर और भी सख्ती करने के लिए नीति बनाने पर विचार किया ताकि टैक्स चोरों पर शिकंजा कसा जा सके। इस दौरान अधिकारियों की प्रफ्रारमैंस को लेकर भी विचार किया गया। मीटिंग के दौरान पकड़े गई माल की गाडियों और उनसे मिलने वाले  रेवन्यू को लेकर चैकिंग की गई कि पिछले साल से कितने प्रतिशत अधिक रेवन्यू इक्ट्ठा किया गया है। बताया जा रहा है कि मीटिंग में सड़कों पर व रेलवे स्टेशन पर चैकिंग को लेकर विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News