वैक्सीन सीधे कंपनी से खरीदने की पंजाब सरकार की योजना को झटका, कंपनी ने वैक्सीन देने से किया इन्कार
punjabkesari.in Sunday, May 23, 2021 - 08:15 PM (IST)

चंडीगढ़ : हाल ही में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने राज्य में कोरोना वैक्सीन की कमी पूरी करने के लिए योजना बनाई थी जिसमें सीधे कंपनी से वैक्सीन खरीदने के लिए ग्लोबल टैंडर लगाने को कहा गया ता। लेकिन इस मामले में राज्य सरकार को गहरा झटका लगा है।
जानकारी मिली है कि वैक्सीन बनाने वाली कंपनी मॉडर्ना ने वैक्सीन खरीदने के पंजाब सरकार के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया है। राज्य के नोडल अधिकारी विकास गर्ग ने कहा कि कंपनी ने अपनी नीति का हवाला देते हुए राज्य सरकार को टीके भेजने से इनकार कर दिया है।
कंपनी ने कहा कि वह केवल केंद्र के साथ ही डील कर सकती है न कि किसी राज्य सरकार या निजी पार्टियों के साथ। बयान के अनुसार पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से निर्देश मिलने के बाद राज्य ने स्पुतनिक वी, फाइजर, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन के लिए कंपनियों से संपर्क किया था।