पंजाब में पहली बार बिना पगड़ी के मंच पर नजर आए मोदी

punjabkesari.in Thursday, Jan 03, 2019 - 05:05 PM (IST)

गुरदासपुर(जलोटा): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी किसी प्रदेश में जाते हैं तो वहां की शान पगड़ी, टोपी, सिरोपा या शाल जरूर पहनते हैं लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि मोदी ने गुरदासपुर में पंजाब की जनता को  संबोधित किया मगर पगड़ी में नजर नहीं आए।
PunjabKesari image, sukhbir singh badal image, Narendra modi photo
मोदी जब भी पंजाब आए तो उन्हें पगड़ी पहनाई गई मगर इस बार ऐसा नहीं दिखा। इससे पहले भी जब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी पंजाब आए थे तो उन्होंने पगड़ी पहनकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री परवेज मुशर्रफ के बयान कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहन रखी है का जवाब सिंखों के कड़े से दिया था।    

PunjabKesari image, अटल बिहारी इमेज फोटो वॉलपेपर फुल एचडी फोटो गैलरी फ्री डाउनलोड


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News