Punjab Firing Case : पुलिस ने काबू किए 3 आरोपी, पूछताछ दौरान हुआ चौका देने वाला खुलासा

punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 05:53 PM (IST)

मोगा(आजाद): जिले में जान से मार देने की नीयत के चलते गत 7 सितंबर को व्यक्ति पर फायरिंग की गई थी। इस मामले में कार्रवाई करते पुलिस ने 3 युवकों को काबू किया है। जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक अजय गांधी ने बताया कि गत 7 सितम्बर को दिनदिहाड़े मानूके निवासी जसकरनदीप सिंह उर्फ जसकरना को मार देने की नीयत से उसके घर के बाहर अंधाधुंध फायरिंग करने के मामले में 3 युवकों को काबू किया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जसकरनदीप सिंह उर्फ जसकरना की शिकायत पर गत 7 सितम्बर को थाना निहाल सिंह वाला में 3 अज्ञात हथियारबंद युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए डी.एस.पी. सुखअमृत सिंह तथा सी.आई.ए. स्टाफ मोगा के प्रभारी इंस्पेक्टर दलजीत सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें कथित आरोपियों को काबू करने के लिए गठित की गई थी। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान पता चला कि उक्त फायरिंग जितवीर सिंह निवासी गांव लताला हाल आबाद गांव गुज्जरवाल, प्रितपाल सिंह निवासी गांव झोरड़ां, रूपिन्द्र सिंह निवासी गांव नत्थोवाल के तौर पर की गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गत दिवस तीनों कथित आरोपियों को जा दबोचा।

पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि सुखदीप सिंह का 2023 में कथित आरोपी के साथ झगड़ा हुआ था। इसी रंजिश के चलते उन्होंने सुखदीप सिंह के कहने पर उक्त घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने उक्त मामले में सुखदीप सिंह को भी नामजद किया, जो अभी भगौड़ा है, उसे काबू करने के लिए छापेमारी की जा रही है। सी.आई.ए. प्रभारी इंस्पेक्टर दलजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए कथित आरोपियों ने कहा कि घटना को अंजाम देने से पहले वह सुखदीप सिंह के घर गांव धूडक़ोट में रात के समय आए थे और उसकी माता ने उन्हें जसकरनदीप सिंह उर्फ जसकरना की जानकारी दी थी और उन्हें वारदात करने के लिए उकसाया।

उक्त मामले में पुलिस द्वारा सुखदीप सिंह की माता सर्बजीत कौर को भी नामजद किया गया है। उन्होंने कहा कि कथित आरोपी जितवीर सिंह, प्रितपाल सिंह तथा रूपिन्द्र सिंह को माननीय अदालत में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया और उनके पास से वारदात के समय प्रयोग किया गया मोटरसाइकिल तथा असला बरामद करने के लिए पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि सुखदीप सिंह के खिलाफ पहले भी कई मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Related News