कुत्तों का आतंक जारी, अब मोगा में बच्चे के मुंह को बुरी तरह से नोचा

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2020 - 06:10 PM (IST)

मोगा(संजीव): एक 5 वर्षीय बच्चे के मुंह को आदमखोर कुत्ते ने इतनी बुरी तरह नोचा कि बच्चे के चेहरे का काफी मास ही उड़ गया। यदि आस पड़ोस वाले उसे तुरंत कुत्ते से न बचाते तो पता नहीं क्या हो जाता। अस्पताल में भर्ती अरविंद्र सिंह उत्तर कुलविंद्र सिंह निवासी गांव वड़ा घर की माता कुलदीप कौर ने बताया कि आज सुबह मेरा बेटा तैयार होकर स्कूल जाने के लिए घर के गेट पर खड़ा होकर स्कूल वैन की प्रतीक्षा कर रहा था कि अचानक गांव के बाहर श्मशान घाट के नजदीक रहने वाले एक कुत्ते ने आकर बेटे पर आक्रमण कर दिया। 

कुत्ता निचले स्थान पर खड़ा होने के चलते सीधा मुंह पर आया तथा मुंह का काफी मांस नोच लिया। पड़ोसियों ने बेटे को कुत्ते से बचाया माता ने बताया कि परिवार द्वारा तुरंत बेटे को मोगा के मथुरादास सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां डाक्टरों ने गंभीर स्थिति के कारण प्राथमिक उपचार देकर डी.एम.सी. लुधियाना रैफर कर दिया है। हमने इस संबंधी पुलिस में इतलाह कर गुजारिश की है कि खूंखार कुत्तों को गांव से बाहर निकाला जाए, ताकि किसी अन्य के बच्चे के साथ ऐसी दुर्घटनाएं न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News