दोस्त की बहन को परिवार से मिलाने के बहाने ले गया मोहाली, फिर बनाया हवस का शिकार
punjabkesari.in Tuesday, Aug 11, 2020 - 09:45 AM (IST)

खरड़ (शशि): खरड़ सदर पुलिस ने शिमला होमज़ की एक 14 वर्षीय लड़की के साथ जबर-जनाह करने के आरोप अधीन गुरिन्दर सिंह नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है और उस विरुद्ध धारा -376 और 506 आई. पी. सी. और पोस्को एक्ट अधीन केस दर्ज किया है।
इस संबंधी पुलिस को पीड़ित की मां ने बताया कि उसकी बेटी की उम्र 14 वर्ष है और वह 10वीं जमात में पढ़ती है। उसने बताया कि आरोपी उसके पुत्र को जानता था। इस का फ़ायदा उठाते हुए वह उसकी बेटी को यह कह कर अपने साथ ले गया कि वह उस की मुलाकात अपनी बहन के साथ करवाना चाहता है। वह उसे मुहाली ले गया, जहाँ जबरन उस के साथ जबर -जनाह किया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है। सोमवार उसे खरड़ की अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है।
यहां बता दें कि नकोदर में भी एक युवक की तरफ से दोस्त की नाबालिग बहन के साथ विवाह का लारा लगा कर जबर -जनाह करने के मामले संबंधी थाना सदर की पुलिस ने पीड़ित लड़की की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए गाँव चक्क मुग़लानी के नौजवान ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया था।