सोना आज महंगा या सस्ता? Monday Gold Rate जारी,22K और 24K का ताज़ा भाव देखें

punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 12:30 PM (IST)

पंजाब डेस्कः सोना-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। सोमवार को जालंधर सराफा एसोसिएशन के अनुसार नए रेट जारी किए है, जिसमें 24 कैरट सोने की कीमत 131,600 दर्ज की गई है जबकि शनिवार को 24 कैरट सोना 131,000  रिकार्ड हुआ था। वहीं 22 कैरेट सोना आज की तारीख में 122,390 है । बात करें चांदी की तो 23 k चांदी आज 128,310 दर्ज की गई है। 

बता दें कि आने वाले कुछ दिनों में सोने की कीमतों में बड़ी हलचल देखी जा सकती है। निवेशकों की नजर अमेरिका के अहम आर्थिक आंकड़ों, फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के भाषण और आरबीआई की मौद्रिक नीति बैठक पर टिकी हुई है। इन सभी वैश्विक और घरेलू संकेतकों के बीच सोना-चांदी के दाम में मजबूती बनी हुई है।  एक्सिस डायरेक्ट ने 2026 के अंत तक सोने की कीमत 1,40,000–1,45,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक रहने का अनुमान जताया है और 1,08,000–1,17,000 रुपए के बीच गिरावट पर खरीदारी की सलाह दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News