बेटे को "आतंकी" कहने पर भड़के Moosewala के पिता, Tweet कर लिखी ये बात..
punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2023 - 11:56 AM (IST)

पंजाब डेस्कः मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को एक पुलिसकर्मी द्वारा आतंकवादी कहने का वीडियो वायरल होने के बाद पिता बलकौर सिंह का बयान सामने आया है।
How can a Police Officer call my son a tèrrôrîst? He was an artist of world repute. If the officer didn't know whose photo it was, how can he defame @iSidhuMooseWala who actually gave so much to India on the world stage.
— Sardar Balkaur Singh Sidhu (@iBalkaurSidhu) August 21, 2023
Or is it part of the h@te against anyone wearing a turban? pic.twitter.com/XOKwMHpCrQ
सोशल मीडिया ट्वीटर के जरिए बलकौर सिंह ने उक्त पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि कोई पुलिस अधिकारी मेरे बेटे को कैसे आंतकी कह सकता है? एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'मुख्यमंत्री भगवंत मान को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सेरोन को पत्र लिखना चाहिए कि सिद्धू मूसेवाला के प्रशंसक और पंजाबी इस तरह का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।' झारखंड पुलिस को लिखित माफ़ी मांगनी चाहिए”।
. @BhagwantMann - You must write to @HemantSorenJMM that such insult of #SidhuMooseWala, his fans and Punjabis will not be tolerated. A written apology must be sought from @JharkhandPolice.
— Sardar Balkaur Singh Sidhu (@iBalkaurSidhu) August 21, 2023
बता दें कि झारखंड पुलिस के एस.एच.ओ. भूषण कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने अपनी गलती मानते हुए माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि मेरा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का बिल्कुल भी नहीं था। यह एक मानवीय भूल थी और मेरी जुबान फिसल गई जिसके लिए मैं माफी मांगता हूं।' पुलिसकर्मी ने कहा कि मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और शुभचिंतकों के साथ हैं। मैं भी सिद्धू मूसेवाला के लिए न्याय और उनके परिवार की भलाई की अरदास करता हूं।