पर्यटकों के लिए अच्छी खबर, पंजाब के इस Wetland में पहुंचे 18 हजार से अधिक प्रवासी पंछी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 29, 2022 - 11:32 AM (IST)

गुरदासपुर: गुरदासपुर के नजदीक गुरदासपुर-बहरामपुर रोड पर लगभग 800 एकड़ में कुदरती बने केशोपुर छंब में इस वर्ष बीते वर्षों के मुकाबले लगभग दोगुना प्रवासी पंछियों के पहुंचने की संभावना बन गई है। विदेशों में समय से पहले बर्फबारी होने के कारण इस केशोपुर छंब में अभी तक 18 हजार से अधिक प्रवासी पंछी पहुंच गए हैं। गुरदासपुर-बहरामपुर सड़क पर लगभग 800 एकड़ भूमि जो कभी महाराजा रंजीत सिंह की शिकारगाह हुआ करती थी, में सर्दियों से प्रवासी पंछी विदेशों से आते हैं। पहले तो इन आने वाले प्रवासी पंछियों की संख्या एक लाख से भी अधिक होती थी परंतु कुछ पंछियों का शिकार करने वाले लोगों के कारण यह संख्या कम होकर 10 हजार तक सिमट गई थी। बीते कुछ वर्षों से जिला प्रशासन तथा संबंधित विभाग द्वारा सख्ती करने से इन प्रवासी पंछियों की संख्या 12 हजार तक पहुंच गई थी परंतु इस बार अभी तक इन प्रवासी पंछियों की आमद 18 हजार से ऊपर रिकार्ड की जा रही है। 

इस संबंधी वन जीव अधिकारी बख्शीश सिंह तथा स्थानीय अधिकारी सुखदेव सिंह के अनुसार विदेशों में बर्फबारी अधिक होने सहित केशोपुर छंब मे प्रवासी पंछियों के शिकार पर पूर्ण रोक लगने से इस बार यह प्रवासी पंछियों की आमद में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है तथा संभावना है कि यह आंकड़ा 25 हजार तक पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि क्रेन नाम के विशेष प्रजाति के प्रवासी पंछी बहुत अधिक संख्या में आए हैं। इन अधिकारियों के अनुसार ब्यास दरिया मे गांव चेचिया के पास भी कुछ इलाके छंब के रूप में वर्ष 2019 मे विकसित हुआ है। वहां भी इस बार कई प्रवासी पंछी आए हैं तथा हमारा विभाग आने वाले वर्षों में ब्यास दरिया में बने छंब पर भी काम करेगा ताकि वहां भी अधिक से अधिक प्रवासी पंछी आएं। इस कारण जिला गुरदासपुर प्रवासी पंछियों के लिए पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र बनेगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Related News