पाक की 40 प्रतिशत से अधिक जनता ने देखा ‘मोदी मिशन, किए विचार सांझे’

punjabkesari.in Friday, May 31, 2019 - 12:53 PM (IST)

अमृतसर(कक्कड़): भारत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के संबंध में सरहद पार पाकिस्तान के मीडिया ने पाकिस्तान की सरकार के अलावा आतंकवादियों, कट्टरवादी संगठनों को संदेश दिया है कि भारत के 5 साल के लिए पुन: बने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शपथ को न भूलें, जिसका खमियाजा देश की जनता को भुगतना पड़े तथा देश दिवालिया होने की कगार पर पहुंच जाए। 

नई दिल्ली में देर सायं प्रधानमंत्री व अन्य मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह को पाक के समस्त इलैक्ट्रॉनिक मीडिया ने परिचर्चा के साथ विस्तार पूर्वक दिखाया। जानकारी के अनुसार पता चला है कि पाक के टी.वी. चैनलों ने इस समारोह में निमंत्रित कुछ देशों के प्रधानमंत्रियों तथा विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों के लिए भी यह संदेश जारी किया है कि पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान को इस समारोह में निमंत्रित न करना भी पाक को उसकी औकात दिखाने के समान है और इसका अहसास पाक की जनता को भी है। सूत्र बताते हैं कि लम्बे समय तक चले इस समारोह को पाकिस्तान की 40 प्रतिशत से अधिक जनता ने देखा है तथा मोदी मिशन पर आपसी विचार भी सांझे किए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News