पंजाब के मेडिकल कॉलेजों में 9 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट: सोनी

punjabkesari.in Monday, Aug 31, 2020 - 06:02 PM (IST)

अमृतसरः पंजाब के चिकित्सा शिक्षा मंत्री ओ.पी. सोनी ने आज बताया पंजाब के मेडिकल कॉलेजों में अब तक नौ लाख से अधिक व्यक्तियों की कोरोना जांच की जा चुकी है जिनमें से 36 हजा 500 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सोनी ने जिला अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोविड टेस्ट की संख्या बढ़ाई जाए और निजी अस्पतालों की जांच भी की जाए। उन्होंने कहा कि इस समय जिले में लगभग चार हजार कोरोना मरीजों की शिनाख्त हो चुकी है और 158 व्यक्तियों की जान जा चुकी है। 

उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेजों के साथ-साथ पंजाब में स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाई जा रही चार प्रयोगशालाओं ने काम करना शुरू कर दिया है जिससे टेस्ट की प्रतिदिन क्षमता 20 हजार हो गई है। सोनी ने 40 साल से ज्यादा की उम्र के मरीजों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा क्योंकि इस आयु के रोगियों की मृत्यु दर अधिक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News