Moosewala: माता चरण कौर ने बेटे Sidhu को याद करते सांझी की भावुक Post
punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2024 - 11:10 AM (IST)

पंजाब डेस्क: दिवंगत पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने अपने बेटे को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। दरअसल चरण कौर ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर सिद्धू की एक तस्वीर शेयर की है।
आपको बता दें कि माता चरण कौर ने तस्वीर के साथ लिखा है, ''बेशक, जालमा ने मेरे बेटे को छीन लिया, लेकिन इस दुनिया में और वाहेगुरु के घर में मेरे शुभ की सच्ची रूंह आज भी बरकरार है। जिस दिन उस सच्चे पातशाह ने फैसले करने, उस दिन कोई इत्तेफाक नहीं होगा, जो होगा सच और लकीर होगा। यह एक मां-पिता और शुभ को चाहने वालों का उस अकाल पुरख पर सच्चा यकीन है।"