सास, गर्भवती बहु और पोती की संदिग्ध हालात में मौत, लाशें मिलने से इलाके में फैली सनसनी
punjabkesari.in Wednesday, Dec 02, 2020 - 10:11 PM (IST)

तरनतारन (राजू): तरनतारन के घर में बीते दिन एक ही परिवार के तीन सदस्यों की संदिग्ध हालातों में मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है।जानकारी अनुसार गुरू तेग बहादुर नगर की गली में एक घर में सास, बहु और पोती की लाशें मिलने से सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी अनुसार बहु गीतइन्दर कौर (35), सास प्रीतम कौर (60) और पोती नूर (10) की किसी जहरीले पदार्थ निगलने के कारण मौत हो गई।
इस घटना की सूचना आसपास के लोगों की तरफ से पुलिस को दी गई। जिससे तुरंत बाद घटना वाली जगह पर डीएसपी सुच्चा सिंह और थाना प्रमुख इंस्पेक्टर गुरचरन सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मृतकों की लाशों को सिविल अस्पताल में पहुंचाया। सूत्रों से यह भी पता लगा है कि राजबीर सिंह किसी प्राइवेट कंपनी में बतौर सिक्योरिटी जवान तैनात है और पत्नी गीतइन्दर कौर 8 महीनों से गर्भवती थी। पुलिस ने शुरुआती जांच दौरान राजबीर सिंह को हिरासत में ले जांच शुरू कर दी है।