एक तरफ पड़ी थी मां की लाश और दूसरे तरफ आपस में भिड़े बहु-बेटे, वीडियो वायरल
punjabkesari.in Sunday, Jun 27, 2021 - 02:40 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (कुलदीप ऋणी): बुजुर्ग मां की लाश को लेकर दो भाई आपस में ही भिड़ गए। मामला श्री मुक्तसर साहब के गांव सोथा का है। दरअसल गांव में एक बुज़ुर्ग महिला की मौत के बाद बड़े भाई के घर आए छोटे भाई और उसकी पत्नी आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से जमकर धक्का-मुक्की की गई। दोनों पक्षों की तरफ से एक-दूसरे को जमकर मारा गया।
सोथा निवासी मंगा सिंह ने बताया कि वह बीते दिनों किसी विवाह समागम में आए थे, उसकी छोटी भाभी ने उससे बुरी तरह मारपीट की। इस संबंधी पुलिस को 18 जून को शिकायत भी दी गई परन्तु पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। वही उसकी बुजुर्ग मां की बीते दिन मौत हो गई।
उसने इस संबंधी इंसाफ़ की मांग की है। उधर जब बुज़ुर्ग की मौत के बाद उसका छोटा बेटा और बहु जिस पर मारपीट के आरोप लगे थे, मृतक के बड़े पुत्र मंगा सिंह के घर आए तो दोनों पक्ष लाश के नज़दीक आपस में ही भिड़ गए, जिस संबंधी वीडियो भी वायरल हो गई। उधर मामले संबंधी पुलिस चौकी चक्क दूहेवाला के इंचार्ज मनजिंदर सिंह ने कहा कि दोनों का पारिवारिक मसला होने के कारण परिवार आपसी सहमति से बुज़ुर्ग का अंतिम संस्कार करवा दिया गया है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here