टक्कर में कार-मोटरसाइकिल को लगी भीषण आग, मां-बेटे की मौत

punjabkesari.in Saturday, Feb 29, 2020 - 09:02 AM (IST)

जालंधर/ नकोदर(कमलेश): नकोदर-जंडियाला मार्ग पर स्थित गांव सरींह में आज दोपहर कार और मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो जाने से दोनों वाहनों को भीषण आग लग गई, जिसमें मां-बेटे की मौत हो गई। दोनों वाहन पूरी तरह जल गए। जबकि कार सवार पति-पत्नी बाल-बाल बच गए। हादसे की सूचना मिलते ही सिटी थाना मुखी अमन सैनी, चौकी इंचार्ज ए.एस.आई. गुरनाम सिंह मौके पर पहुंचे और जांच की। मृतक की पहचान परमजीत कौर (50) पत्नी अवतार सिंह और गगनदीप सिंह पुत्र अवतार सिंह वासी समरावां थाना सदर जालंधर के रूप में हुई। 

चौकी इंचार्ज ने बताया कि परमिंद्र कुमार वासी लंगड़ोआ थाना सदर नवांशहर पत्नी के साथ स्विफ्ट कार में सवार होकर नकोदर से जंडियाला की तरफ जा रहे थे। करीब 12 बजे गांव सरींह थाना सदर नकोदर के पास पहुंचे तो सामने जंडियाला साइड से मोटरसाइकिल पर आ रहे मां-बेटे को कार चालक ने टक्कर मार दी जिससे दोनों वाहनों को आग लग गई। हादसे में मोटरसाइकिल के पीछे बैठी परमजीत कौर की मौके पर ही मौत हो गई और मोटरसाइकिल चालक बेटा गगनदीप सिंह गम्भीर घायल हो गया, जिसको स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डाक्टरों ने उसे जालंधर रैफर कर दिया और वहां पर इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर स्थानीय सिविल अस्पताल भेज दिया है। चौकी इंचार्ज ए.एस.आई. गुरनाम सिंह ने बताया कि अवतार सिंह के बयानों पर स्विफ्ट कार चालक परमिंद्र कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News