गरीब मजदूरों पर टूटा दुखों का पहाड़, झुग्गियों में लगी भीषण आग
punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2023 - 07:42 PM (IST)

फगवाड़ा : फगवाड़ा में आगजनी की बड़ी घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि फगवाड़ा के नजदीकी गांव नसीराबाद में प्रवासी मजदूरों की तीन झुग्गियां जलकर खाक हो गई, जिस दौरान खाने-पीने का सामान, कपड़ा, 5 हजार की नगदी और एक मोबाइल फोन जलकर खाक हो गया। आग बुझाने की बहुत कोशिश की लेकिन आग तेज होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया गया। इस बारे जानकारी देते हुए विजय ने बताया वे खेतों में 3 परिवार झुग्गियां बनाकर रहते हैं, सुबह सभी काम पर चले गए थे, शाम 4:00 बजे के करीब पता चला कि झुग्गियों को आग लग गई है। जब उन्होंने आकर देखा तो सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।