पंजाब के इस मुद्दे को लेकर एक्शन मोड में सांसद मैंबर मालविंदर कंग, लोकसभा को भेजा मुलतवी नोटिस

punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2024 - 10:35 AM (IST)

पंजाब डेस्क: सांसद मैंबर मालविंदर कंग ने लोकसभा में मुलतवी नोटिस दिया है और बेअदबी के मुद्दे पर चर्चा की मांग की है।  मालविंदर सिंह कंग ने पंजाब विधानसभा द्वारा पारित विधेयकों के राष्ट्रपति के पास लंबित होने का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा है कि 28 अगस्त 2018 को पंजाब विधानसभा ने बेअदबी के आरोपियों को उम्रकैद की सजा देने का बिल पारित किया था, जो राष्ट्रपति से मंजूरी नहीं मिलने के कारण लंबित है। सांसद ने इस मुद्दे पर लोकसभा में चर्चा के लिए मुलतवी प्रस्ताव पारित किया है।

वहीं एक अन्य कारण यह भी है कि पंजाब में 2015 से हो रही बेअदबी की घटनाओं को लेकर सख्त कानून बनाने की मांग को लेकर गुरजीत सिंह खालसा प्रदर्शनकारी 41 दिनों से भारतीय संसार निगम के टावर पर चढ़े हुए हैं।  एक ओर सर्दी शुरू हो गई है और उनके स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है, लेकिन वे टावर से नीचे नहीं उतर रहे हैं। वहीं बता दें कि उनसे अपील करने के लिए श्री आनंदपुर साहिब से लोकसभा सदस्य मालविंदर सिंह कंग समाना पहुंचे। उनके साथ समाना विधायक जोड़ा माजरा भी साथ थे। उन्होंने गुरजीत सिंह खालसा से नीचे आने की अपील की, लेकिन उन्होंने नीचे आने से इनकार कर दिया और 23 तारीख के समाना बंद का आह्वान कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है।

सांसद मालविंदर सिंह कंग की अपील पर उन्होंने सिखों को आश्वासन दिया कि 25 नवंबर से शुरू होने वाले लोकसभा सत्र में वह पंजाब के जितने लोकसभा सदस्य है एक साथ इकट्ठे होकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब लोगों की बेअदबी की घटनाओं के खिलाफ सख्त कानून बनाने और अन्य धर्मों के पवित्र ग्रंथों के लिए भी सख्त कानून बनाने के लिए यह मुद्दा जरूर उठाएंगे जिसके चलते उन्होंने लोकसभा को मुलतवी नोटिस दिया है और बेअदबी के मुद्दे पर चर्चा की मांग की है। 

Malwinder kang

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News