सांसद रवनीत बिट्टू ने अमृतपाल बारे बोलते ''आप'' पर साधे तीखे निशाने
punjabkesari.in Monday, Oct 31, 2022 - 11:07 AM (IST)

लुधियाना (नरिंदर) : सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने अमृतपाल सिंह पर बोलते हुए कहा कि जहां एस.जी.पी.सी. और भी कई संस्थाएं विफल हुई हैं, लेकिन आज उसने युवाओं में अमृतपान करवाने का जो काम किया है, उससे बड़ा कुछ नहीं हो सकता। बिट्टू ने कहा कि ऐसा करने में एस.जी.पी.सी. और बादल से जुड़े अन्य संगठन पूरी तरह नााकाम रहे हैं। अमृतपान करवाने का काम जो अमृतपाल और उसके साथियों ने किया वह बहुत बढ़िया बात है। इसके साथ ही उन्होंने 'आप सरकार' पर तीखा हमला करते हुए कहा कि पंजाब सरकार कमजोर और बेकार है। उन्होंने कहा कि आज वे कह रहे हैं कि गन कल्चर उनके गानों में आया तो उन्होंने उनके नौजवान खराब किए, फिर वह कहते हैं कि बाबा आते हैं और बाबाओं की गुफाएं बनाई जाती हैं जहां दुष्कर्म होता है।
उन्होंने कहा कि सरकार आज क्या कर रही है। उन्होंने कहा कि उन पर एफ.आई.आर तो सरकार दर्ज कर सकती है लेकिन आज वह बंदूक लेकर श्री दरबार साहिब पहुंच गए हैं तो आप क्या दिखाना चाहते हैं? उन्होंने कहा कि गुरुद्वाराों में बंदूकें लेकर जाना कहां का कल्चर है। उन्होंने कहा कि इससे युवाओं में क्या संदेश जाएगा। जब ये लोग अपने डेरे बनाएंगे, तो फिर सरकार को तकलीफ होगी। उन्होंने कहा कि सरकार डरी हुई है और विफल रही है। अमृतपाल के खिलाफ कदम उठाने की सरकार में जान नहीं है।
इस दौरान बिट्टू ने सिद्धू मूसेवाला के पिता की ओर से डी.जी.पी. को 25 तारीख को मिलने का समय मांगने पर सुनवाई न होने पर देश छोड़कर जाने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब के जवान बेटे का चले जाना, वह माता-पिता का इकलौता बेटा तो कहीं कहींं परिवार को काफी धक्का महसूस हुआ है लेकिन वह उन्हें इंसाफ नहीं मिला, जिसके चलते वे सरकार से मिलने के लिए समय मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें लड़ना चाहिए। इस बीच उन्होंने अपने दादा बेअंत सिंह का जिक्र किया और कहा कि वह भी अभी लड़ाई लड़ रहे हैं, इसलिए सिद्धू मूसेवाला के परिवार को भी कड़ा संघर्ष करने की जरूरत है। फौजा सिंह सारारी के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि अपने मंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई न करना कहीं न कहीं दाल में कुछ काला नजर आ रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here