सांसद संजीव अराेड़ा ने अस्पताल में उपचाराधीन आप वालंटियर की मदद को बढ़ाए कदम, चुकाया 4.48 लाख का बकाया बिल

punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2023 - 07:59 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : पिछले कई दिनों से सीएमसी अस्पताल में उपचाराधीन आम आदमी पार्टी पूर्वी हलका के वालंटियर अरुण भट्टी के ईलाज के लिए राज्यसभा सदस्य सांसद संजीव अरोड़ा ने कदम बढ़ाते हुए 4.48 लाख की राशि प्रदान की है। उक्त जानकारी देते हुए जिला वित्त एवं योजना बोर्ड के चेयरमैन शरणपाल सिंह मक्कड़ व पार्टी के हल्का साहनेवाल के वालंटियर परमिंदर सिंह पप्पू ने बताय वालंटियर अरुण भट्टी लंबे समय से सीएमसी अस्पताल में भर्ती थे, जिन्हें मेडिकल सुविधा के लिए सांसद संजीव अरोड़ा ने उक्त राशि प्रदान की। 

चेयरमैन मक्कड़ ने बताया कि सांसद अरोड़ा ने अरुण भट्टी के अस्पताल के बकाया बिल के लिए अपनी ओर से 4.48 लाख रूपए की सहायता राशि का योगदान दिया। राज्यसभा सदस्य द्वारा सहायता राशि जमा कराने के बाद अरुण भट्टी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। उन्होंने बताया अरुण भट्टी को कुछ समय पहले गुंडा तत्वों ने पीटा और जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ने के लिए छोड़ दिया। मक्कड़ और अन्य ने भट्टी को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की ताकि और वह जल्द ही आम आदमी पार्टी में अपनी सेवाएं फिर से शुरू कर सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News