17 जिलों में नगर निगम कमिश्नरों को मिल सकती है ये Power, कैबिनेट मीटिंग में होगा फैसला

punjabkesari.in Wednesday, Jul 27, 2022 - 03:25 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): पंजाब के 17 जिलों में नगर निगम कमिश्नरों को ए.डी.सी अर्बन डिवेलपमेंट की पावर मिल सकती है। इस संबंधी पर्सनल डिपार्टमेंट द्वारा लोकल बॉडीज विभाग को भेजे गए प्रस्ताव में कुछ जिलों में ए.डी.सी अर्बन डिवेलपमेंट के ओवर लोड होने का हवाला दिया गया है, जिनका बोझ कम करने के लिए 17 जिलों में ए.डी.सी अर्बन डिवेलपमेंट की पोस्ट खत्म करने की योजना बनाई गई है। जिसकी जिम्मेदारी नगर निगम कमिश्नर या ए डी सी जनरल को दी जा सकती है जिससे प्रशासनिक खर्च में भी कटौती होगी। हालांकि इस बारे में फैसला कैबिनेट की मीटिंग के दौरान किया जाएगा।


यहां बरकरार रहेगा मौजूदा सिस्टम
- लुधियाना 
- जालंधर 
- अमृतसर 
- पटियाला 
 - बठिंडा 
 - मोहाली

पहले यह थी व्यवस्था
लंबे समय से म्युनिसिपल कमेटियों व improvement ट्रस्ट की वर्किंग को कंट्रोल करने के लिए रीजन के हिसाब से लोकल बॉडीज विभाग के डिप्टी डायरेक्टर की नियुक्ति की जा रही थी लेकिन कांग्रेस सरकार के समय डिप्टी डायरेक्टर की जगह ए.डी.सी अर्बन डिवेलपमेंट की नियुक्ति की गई जिन्हें म्युनिसिपल कमेटियों व improvement ट्रस्ट के साथ शहरी विकास विभाग की अथारिटी का काम भी दिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News