Punjab : धार्मिक स्थल पर माथा टेकने आए युवक की मिली लाश, हत्या की आशंका
punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 09:42 PM (IST)
नकोदर : नकोदर के एक धार्मिक स्थल पर माथा टेकने आए 38 वर्षीय युवक की नकोदर-जालंधर मार्ग पर गांव मुद्दा के पास खेतों में खून से सनी लाश मिलने की खबर सामने आई है। सूचना मिलते ही डीएसपी नकोदर सुखपाल सिंह, सदर थाना प्रमुख बलजिंदर सिंह समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान मुकुल कुमार पुत्र सतपाल निवासी तिलक नगर, जालंधर के रूप में हुई है। मृतक के पिता सतपाल ने बताया कि उनका बेटा मुकुल कुमार (38), जो शादीशुदा था और घर में ही खेलों का सामान बनाने का काम करता था, 19 दिसंबर की शाम को मोटरसाइकिल पर नकोदर के एक धार्मिक स्थल पर माथा टेकने की बात कहकर गया था। जब वह रात को घर नहीं लौटा, तो उन्होंने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला। उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था। अगले दिन पता चला कि नकोदर-जालंधर मार्ग पर गांव मुद्दा के पास आलू के खेतों में मुकुल कुमार की लाश पड़ी हुई है। मृतक के सिर पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने तेज हथियार से वार करके हत्या कर दी थी। आरोपी मृतक का मोटरसाइकिल और पर्स भी ले गए।
इस मामले में जब सदर थाना प्रमुख बलजिंदर सिंह से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि मृतक के पिता के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। मृतक का पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।