नगर निगम की बड़ी कार्रवाई , 50 दुकानों वाली Market पर चला पीला पंजा
punjabkesari.in Friday, Mar 03, 2023 - 09:18 AM (IST)

जालंधर (खुराना): नगर निगम के बिल्डिंग विभाग की टीम ने आज कैंट विधानसभा क्षेत्र के तहत आते गांव संसारपुर में सुबह-सुबह धावा बोलकर अवैध रूप से बनाई जा रही करीब 50 दुकानों वाली मार्केट को ध्वस्त कर दिया।
यह कार्रवाई डिच मशीनों से हुई और पुराने निर्माण की आड़ में यादगारी गेट के निकट बन रही दुकानों को पूरी तरह से मलियामेट कर दिया गया ।
गौरतलब है कि जब से कैंट क्षेत्र के 12 गांव निगम सीमा में शामिल हुए हैं तब से निगम यहां अवैध निर्माण रोकने हेतु कड़ी कार्रवाईयां कर रहा है। आज की कार्रवाई कमिश्नर के निर्देशों पर एटीपी सुखदेव वशिष्ठ द्वारा की गई ।