Punjab : विवादों में घिरे नगर निगम इंस्पेक्टर व ATP, लिया गया बड़ा एक्शन

punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 11:08 PM (IST)

लुधियाना  (हितेश) : अवैध बिल्डिंगें बनवाने वाले इंस्पेक्टर रणधीर व ए टी पी देविन्दर के खिलाफ कमिश्नर ने बड़ा एक्शन लिया है, जिसके तहत जोन बी का चार्ज वापिस लेकर फारिग कर दिया गया है। यहां बताना उचित होगा कि इंस्पेक्टर रणधीर सेवादार से लेकर अब तक जोन बी में कई सालों से काबिज है। जो अकाली दल, कॉंग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं का भी खास बन गया था, जिसके चलते इंस्पेक्टर रणधीर खासकर ब्लाक 31 का चार्ज छोड़ने के लिए तैयार नहीं था।

यहां तक कि पूर्व कमिश्नर शेना अग्रवाल द्वारा ट्रांसफ़र करने और लोकसभा चुनाव के दौरान कॉंग्रेस की मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए सरकार द्वारा सस्पेंड करने के बावजूद इंस्पेक्टर रणधीर कुछ देर बाद वापिस जोन बी के ब्लाक 31 में पहुंच गया था। क्योंकि इस एरिया में उसके द्वारा बड़ी संख्या में अवैध बिल्डिंगों व कालोनियों का निर्माण करवाया गया है। इस काम में काफी जूनियर होने के बावजूद जोन बी के ए टी पी का चार्ज हासिल करके बैठे देविन्दर दुआरा इंस्पेक्टर रणधीर का साथ दिया जा रहा था।

इस संबंध में पहुंची शिकायत के आधार पर सरकार द्वारा नगर निगम से रिपोर्ट मांगी गई है। जिसके मद्देनजर कमिश्नर द्वारा अवैध बिल्डिंगें बनवाने वाले इंस्पेक्टर रणधीर व ए टी पी देविन्दर के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है और उन दोनों से जोन बी का चार्ज वापिस लेकर फारिग कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News