नगर निगम के बड़े-बड़े दावे खोखले, जमीनी हकीकत कुछ और... महानगर में मंडरा रहा यह खतरा
punjabkesari.in Wednesday, Mar 12, 2025 - 11:27 AM (IST)

जालंधर (पुनीत): नगर निगम शहर में विकास कार्यों के बड़े-बड़े दावे करता है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। शहर के कई इलाकों में स्ट्रीट लाइटें लंबे समय से बंद पड़ी हैं, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर वार्ड नंबर 30 में पिछले कई दिनों से स्ट्रीट लाइटें खराब हैं, लेकिन निगम प्रशासन की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
इलाके में अंधेरा होने के कारण रात के समय अपराध बढ़ने का खतरा मंडरा रहा है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि रात में बाहर निकलना मुश्किल हो गया है क्योंकि चारों ओर घना अंधेरा रहता है, जिससे असामाजिक तत्वों को फायदा मिलता है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, अंधेरे का फायदा उठाकर स्नैचिंग और चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। हाल ही जिससे मोहल्ले में डर का माहौल है।
इलाका निवासियों ने बताया, हमने कई बार नगर निगम को शिकायत दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। रात में घर से बाहर निकलने में डर लगता है, बच्चों को भी बाहर भेजने में हिचकिचाहट होती है। वार्ड नंबर 30 के लोगों ने नगर निगम से मांग की कि स्ट्रीट लाइटों की जल्द से जल्द मरम्मत करवाई जाए। अगर जल्द कोई कार्रवाई नहीं हुई तो इलाका कड़े कदम उठाने को मजबूर हो जाएंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here